डॉ गज्जादान जी ने राजस्थानी नागरी सम्मान 2018
नागौर मायड़ भाषा राजस्थानी में लिखी रचनावां वास्ते प्रदेश की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था श्री जुबली नागरी भंडार, बीकानेर कानी सूं ‘‘राजस्थानी नागरी सम्मान 2018 ’’ सारू डॉ गज्जादान चारण रै नांव री घोषणा करीजी है। ओ पुरस्कार जळसो 24 जनवरी, 2018 नैं महाराजा नरेंद्रसिंह आॅडिटोरियम नागरी भंडार, बीकानेर में दोपारां 04 बज्यां व्हैला। इण जळसै में डाॅ. शकुन्तला सरूपरिया उदयपुर नैं हिंदी में, अब्दुल रहमान ‘मंसूर’ फरीदाबाद नैं उर्दू में अर डाॅ. गजादान चारण ‘शक्तिसुत’ नाथूसर नैं मायड़भाषा राजस्थानी में नागरी सम्मान मिलैला। जय राजस्थान जय राजस्थानी।
No comments:
Post a comment